मप्र के ज्यादातर जिलों में कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि के बाद किसानों की चिंता बढ़ी
आगामी 24 घंटे में ऐसे ही रहेगा मौसम, राजधानी की सुबह कोहरे में लिपटी हुई
भोपाल. मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड का कहर जारी है। गुरुवार की रात को बैतूल जिले के मुलताई और आमला के साथ ही छतरपुर, उमरिया एवं सिवनी जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। प्रदेश के कम से कम 20 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है। प्रदेश में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री शिवपुरी में रिकार्ड हुआ। बादलों की वजह से राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्यियस दर्ज हुआ है। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई शहर आज भी कोहरे की चादर ओढ़े रहे। सुबह 8.30 बजे घने कोहरे की वजह से भोपाल में विजिबिलिटी महज 500 मीटर तक रह गई। बाद में कोहरा कुछ छटा तो दोपहर 12.30 बजे विजिबिलिटी 1200 मीटर तक हो गए लेकिन बादल छाए रहे। प्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों तथा भोपाल, इंदौर, शाजापुर, गुना, रतलाम, राजगढ़, उज्जैन, दतिया एवं खजुराहो शहर भी कोहरे से ढ़के रहे।
अगले दो दिन में बिगड़े मौसम से राहत की उम्मीद
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को दिनभर में कहीं से बारिश होने की सूचना नहीं मिली है तथा अगले 24 घंटों के दौरान भी वर्षा होने की संभावना कम ही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अभी प्रदेश में कायम तो है लेकिन इसका असर कम होने लगा है और एक दो दिन में समाप्त होने का अनुमान है लेकिन कोहरा बना रहेगा। और हल्के बादल भी रह सकते है।
मौसम विज्ञानी योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं घना कोहरा रहेगा। इसके अलावा भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। भोपाल शहर में भी हल्का कोहरा और बादल रह सकते है।
मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि गुरुवार को शाम से आज सुबह तक प्रदेश में कम से कम 20 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें सबसे ज्यादा 50 मिमी कटंगी में मावठा बरसा। इसके अलावा बलदेवगढ़ में 40 मिमी, मलाजखंड में 23 मिमी, छतरपुर, अमरकंटक,पन्ना एवं टीकमगढ़ में 20 मिमी, सतना में 15.6 मिमी, सीधी में 13 मिमी, मंडला में 9 मिमी, पचमढ़ी एवं नरसिंहपुर में 8 मिमी, खजुराहो में 5.2 मिमी, जबलपुर में 3.2 मिमी, होशंगाबाद एवं उमरिया में 2 मिमी तथा छिंदवाडा में 0.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
बैतूल में ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित होने की आशंका
बैतूल में दो दिनों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। जिले के मुलताई एवं आमला तहसील तथा चिचोली क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार रात लगभग आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई है। उपसंचालक कृषि केपी भगत ने बताया कि मुलताई क्षेत्र में ओले गिरे। बारिश से जिन खेतों में पानी भर गया है, वहां पर नुकसान होगा लेकिन यदि बारिश लगातार जारी रही तो फसलें प्रभावित हो सकती हैं। उन्होनें बताया कि बाली पर आए गेहूं को और सब्जियों की फसलों को भी नुकसान हो सकता है।
वन विहार में बढ़ाई गई वन्य प्राणियों की सुरक्षा
भोपाल में जारी शीत लहर के मद्देनजर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। सर्दी शुरू होते ही वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन्य प्राणियों के बाड़े में हीटर के इंतजाम किए गए थे। अब इनके संचालन का समय बढ़ा दिया गया है। इसी तरह जानवरों के आराम करने के लिये लकड़ी के तखत और बड़ी मात्रा में पुआल बिछाई गई है। रेस्क्यू सेन्टर में प्राणी आवासों के खिड़की-दरवाजों पर मोटे कपड़े का परदा लगाया गया है। सभी तरह के जानवरों के डाईट में आधा से एक किलोग्राम तक की वृद्धि भी की गई है।
उद्यान के सहायक संचालक एके जैन ने बताया कि वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। मौसम के अनुसार इनकी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं। जैसे-जैसे सर्दी कम होती जायेगी, हीटर का समय घटाते जाएंगे।